अनंत कुमार/गुमला.गुमला जिले में पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तकालय क्रांति के तहत कई पुस्तकालय का निर्माण किया गया है.इससे और अधिक कैसे लाभ मिल सकेइसके लिए पुस्तक प्रेमियों ,पाठकों एवं विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षा कर भेंट कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं.
इसी कुड़ी में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में जिले में प्रथम पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में आयोजित होगी. यह मेला 2 दिवसीय 8 व 9 दिसंबर को लगेगा. जिसमें बेहतरीन प्रकाशकों के सिलेबस की किताबों के साथ-साथ साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों से संबंधित भी किताबे रहेगी.
पुस्तक मेले में प्रवेश निः शुल्क
जिला शिक्षा अधीक्षक मो.वसीम अहमद ने कहा कि इस पुस्तक मेले में 13 गेस्ट स्पीकर एवं 13 प्रकाशक शामिल होंगे, इसके अलावा अन्य गेस्ट स्पीकर्स भी शामिल हो सकते हैं. इस पुस्तक मेले से जिले के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं अन्य मॉडल स्कूलों के लिए प्रस्तावित पुस्तकालयों के लिए पुस्तक की खरीदारी की जाएगी. पुस्तक मेले में देश भर के प्रमुख प्रकाशक, विभिन्न भाषाओं के लेखक एवं झारखंड के बड़े पुस्तक विक्रेताओं को इस दो दिवसीय पुस्तक मेले के लिए आमंत्रित किया गया है. पुस्तक मेले में प्रवेश निः शुल्क रहेगा.
गेस्ट स्पीकर्स करेंगे अपने विचार साझा
गेस्ट स्पीकर के रूप में छूटनी महतो( स्वयं सेविका), ग्रेसी कुजूर ( कवित्री), डॉ. शकुंतला मिश्रा ( नागपुरी भाषा की पुस्तक लेखिका), पार्वती तिर्की ( कवित्री सह असिस्टेंट प्रोफेसर), रानेंद्रा कुमार (राम दयाल मुंडा ट्राइबल वेलफेयर रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं लेखक), नारायण उरांव ( चिकित्सक एवं कुरुख भाषा के लिपि के निर्माता), फादर निकोलस टेटे( संत जेवियर कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं लेखक) शामिल रहेंगे.वहीं प्रकाशक के रूप में स्पर्धा प्रकाशन, एकलव्य फाउंडेशन, सफल प्रकाशन( पी एंड डी), क्राउन पब्लिकेशन, एस.चंद,अरिहंत पब्लिकेशन,राजकमल प्रकाशन, ज्ञान गंगा पब्लिशर, शिवांगन पब्लिकेशन, प्रभात प्रकाशन, गुप्ता बुक डीपोट, उड़ान पब्लिकेशन, सुबोध ग्रंथ माला शामिल होंगे. इस पुस्तक मेले में एक विशेष पैनल डिस्कशन सेशन का भी आयोजन किया जाएगा. जहां गेस्ट स्पीकर्स अपने विचारों को सभी से साझा करेंगे. जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी किया जाएगा.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 15:39 IST