मो.इकराम/धनबाद. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर प्रदान किया जा रहा है. सिंदरी में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले-2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 3300 पदों पर बहाली होगी. वैसे इच्छुक सभी अभियार्थी जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे इस भर्ती कैम्प में महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ शामिल हो सकते हैं.
जिला नियोजन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2024 दिनांक 12 जनवरी को सिंदरी नियोजनालय परिसर में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 04:00 तक रहेगा. अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति लेकर आनी है. रोजगार मेला में 8 हजार महीना से लेकर 35 हजार तक की नौकरी मिलेगी.
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
रोजगार मेला में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है. आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं.
नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है. रोजगार मेला में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है. अधिक जानकारी के लिए नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 11:12 IST