झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, 2 दिनों तक कई इलाके में बारिश की संभावना, जानें अपने जिले का हाल

रांची. झारखंड में ठंड का असर लगातार जारी है. राज्य में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में न्‍यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अब बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों में यह क्रम बना रहेगा.

5 और 6 जनवरी को उत्तर पश्चिमी हिस्सों के साथ साथ मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला और खूंटी में भी कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है, वहीं 7 जनवरी को मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा और तापमान में बड़े बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है. झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में न्‍यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अब बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग ने आज व कल गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले कुछ दिनों में यह क्रम बना रहेगा. राजधानी रांची का अधिकतम 24.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र रांची से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है.

राज्य में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा, वहीं उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा भी दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे कम 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गिरिडीह में दर्ज किया गया. रांची का न्यूनतम तापमान 11.6, जमशेदपुर का 13.6, डाल्टनगंज का 12.1, बोकारो का 10.1, चाईबासा का 12.6, देवघर का 12.7 और रामगढ़ का 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं गोड्डा का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.

Tags: Jharkhand news, Weather forecast, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *