झारखंड में बढ़ने लगी ठंड, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अब ठंड दस्तक दे चुकी है.सुबह शाम खास ठंडी हवाएं चल रही है.जिसको देखते हुए लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं.दोपहर के समय आसमान साफ व धूप खिला होने के बावजूद ठंडी हवाओं की वजह से ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकेल 18 को बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना हुआ है जिसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. इसी कारण ठंडी हवाओं का रुख झारखंड की तरफ है और सुबह-शाम लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो रहा है. निन्म दबाव के असर के तौर पर कुछ जिलों में आने वाले तीन दिनों तक हल्की बारिश भी हो सकती है. इस बदलते मौसम में लोगों को खासकर अपने सेहत का ख्याल रखना होगा.

इन इलाकों में हो सकती है बारिश
अभिषेक आनंद ने बताया कि कुछ जिले जैसे रांची, देवघर, सिमडेगा, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो व धनबाद में हल्की बारिश 31 अक्टूबर तक देखी जा सकती है. बाकी अन्य जिलों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से बचने की सलाह है. यह शुरुआती ठंड है इसलिए लोग इसे हल्के में ना लें.

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान सबसे कम 17 डिग्री रहा. रामगढ़ का 17.1 डिग्री, गुमला का 18 डिग्री,पलामू का 18 डिग्री, लातेहार का 18 डिग्री, चतरा का 18 डिग्री, गिरिडीह का 19 डिग्री,धनबाद का 20 डिग्री, हजारीबाग का 19 डिग्री, खूंटी का 18 डिग्री, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम का 21 डिग्री व सिमडेगा का 20 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज की गई. वही, आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है. जिससे रात में ठंड का एहसास अधिक होगा.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *