रांचझारखंड में आईएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. सचिवालय सहित कई विभागों के अफसरों के दायित्व बदल गए हैं. वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं. इस बार अतिरिक्त प्रभार की सूची कुछ लंबी है. IAS अजय कुमार सिंह को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, तो IAS वंदना दादेल कोवन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की प्रधान सचिव बनाया गया है.
अतिरिक्त प्रभाव की सूची में कई अधिकारी शामिल किए गए हैं. IAS मनीष रंजन को भवन निर्माण, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड का, IAS अरवा राजकमल को जरेडा का, IAS उमा शंकर सिंह को सिद्धों कान्हों कृषि एवं वनोपज सहकारी संघ का, IAS संजीव कुमार बेसरा को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी, IAS आकांक्षा रंजन को माटी कला बोर्ड का, और शशि रंजन को JSMDC का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
पूर्वी सिंहभूम DC मजूनाथ भजंत्री स्वर्णरेखा परियोजना का प्रशासक नियुक्त किए गए हैं. उनकी जगह IAS अनन्य मित्तल को पूर्वी सिंहभूम का DC बनाया गया है. IAS जाधव विजया नारायण राव बनी पश्चिमी सिंहभूम की DC बनाया गया है. इसके अलावा DC साहिबगंज राम निवास यादव उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक बनाए गए हैं तो वहीं IAS हेमंत सती साहिबगंज के DC बने हैं.
आईएस स्तर के 19 अधिकारियों का या तो तबादला हुआ है या फिर उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. (फाइल फोटो)
IAS सत्येंद्र कुमार झारखंड राज्य खाद्य निगम के निदेशक बनाए गए हैं, तो IAS पवन कुमार झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के निदेशक बनाया गया है. IAS गरिमा सिंह बनी लातेहार की DC, IAS हिमांशु मोहन बने माध्यमिक शिक्षा के निदेशक बनाया गया है. विस्पुते श्रीकांत अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह बनाए गए हैं.
झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का तबादलों में निरंजन कुमार जामताड़ा के DDC बने हैं तो सादात अनवर धनबाद के, दिलेश्वर महतो गुमला के,पशुपति नाथ मिश्रा गढ़वा के, अतुल कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव, शैलेंद्र कुमार रजक प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार दुमका के सचिव बने हैं. अनवर हुसैन रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त बनाए गए हैं. चंद्र भूषण सिंह दुमका के बंदोबस्त पदाधिकारी और सुधा वर्मा जमशेदपुर सदर की BDO बनाई गई हैं.
.
Tags: Bihar Jharkhand News, Government of Jharkhand, Jharkhand Government
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 22:50 IST