झारखंड में बड़े पैमाने पर बदले गए जेल अधीक्षक, जानिए क्या है वजह? देखिए पूरी सूची

हाइलाइट्स

रांची में चार मंदिरों की प्रतिमाओं को खंडित किया गया था.
प्रतिमा खंडित करने वाले की उसी दिन ही हो गई थी मौत.
पुलिस अनुसंधान में आरोपी की मौत की बात आई सामने.

रांची. झारखंड के जेलों में लगातार मिल रही अवैध गतिविधियों की सूचना पर बड़े पैमाने पर जेलरों के तबादले किए गए हैं. इस क्रम में 16 जेल अधीक्षकों और छह जेलरों का ट्रांसफर किया गया है. बुधवार को सरकार की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई. बताया जा रहा है कि झारखंड में ईडी की छापेमारी के बाद हुए खुलासे ने सरकार को अलर्ट कर दिया है. ऐसे में कैदी और जेल प्रशासन के गठजोड़ को तोड़ने की कवायद सरकार मे शुरू कर दी गई है.

तबदले की सूची के अनुसार, रांची के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को भी होटवार जेल के अधीक्षक से हटा दिया गया तो वहीं, अब रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के नए जेल अधीक्षक पेशवा निशांत रॉबर्ट को बनाया गया है. बिसरा निशांत रॉबर्ट इससे पहले खूंटी उपकार के जेल सुपरिंटेंडेंट थे. वहीं, हामिद अख्तर को सहायक कर महान निरीक्षक तू कर निरीक्षणालय झारखंड रांची के पद पर अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है. इसे लेकर गृह कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

कुमार चंद्रशेखर जेल सुपरिंटेंडेंट लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग को स्थानांतरित करते हुए जेल अधीक्षक केंद्रीय कारा दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया. अजय कुमार प्रजापति कर अधीक्षक मंडल कारा चाईबासा को अगले आदेश तक जेल अधीक्षक केंद्रीय कारा जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित किया गया. भागीरथी कार्जी प्राचार्य को प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग को केंद्रीय कारा से मेदिनीनगर पलामू के पद पर पदस्थापित किया गया.

जितेंद्र कुमार जेल अधीक्षक को मेदनीनगर पलामू से स्था नेतृत्व करते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया, इसके साथ ही उन्हें आत्मसमर्पित नक्सली बंदी कारा हजारीबाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रखा गया है. हिमानी प्रिया जेल अधीक्षक मंडल कारा सरायकेला को जेल सुपरिंटेंडेंट गिरिडीह के पद पर पदस्थापित किया गया.

जेल अधीक्षक खूंटी मे पदस्थापित बेसरा निशांत रॉबर्ट को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी को दुमका से स्थानांतरित करते हुए जेल अधीक्षक देवघर पर पदस्थापित किया गया. जेल अधीक्षक सुनील कुमार को मंडल कारा गुमला से स्थानान्तरित करते हुए मंडल कारा चाईबासा का जेल अधीक्षक बनाया गया. जेल अधीक्षक चास, अनिमेश कुमार चौधरी को स्थानान्तरित करते हुए गुलाम जेल अधीक्षक बनाया गया.

जेल अधीक्षक लातेहार,मेनसन बरवा को स्थानान्तरित करते हुए जेल अधीक्षक धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया. जेल अधीक्षक प्रभात कुमार को मंडल कारा लातेहार का जेल अधीक्षक बनाया गया. जेल अधीक्षक अरुनभ को मंडल कारा चास का अधीक्षक बनाया गया. इसके साथ ही उन्हें तेनुघाट उपकारा का भी प्रभार दिया गया.

जेल अधीक्षक राजमोहन राजन को बरही कारा के साथ साथ मंडल कारा  कोडरमा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया.जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह को जमशेदपुर जेल से गढ़वा जेल का अधीक्षक बनाया गया. जेल अधीक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद सुमन को देवघर जेल से स्थानान्तरित करते हुए मंडल कारा साहिबगंज जेल का अधीक्षक बनाया गया.

Tags: Jharkhand Government, Jharkhand news, Jharkhand Police, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *