शिखा श्रेया/रांची. अगर आपका दुर्गा पूजा में कहीं घूमने का प्लान है और बच्चों का स्कूल बंद होने का इंतजार है तो यह खबर आपके काम की है. झारखंड में सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूलों में दुर्गा पूजा की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में आप बच्चों के साथ बाहर जाने का प्लान फाइनल कर सकते हैं.
रांची के चुटिया स्थित मिडिल हाई स्कूल के प्राचार्य हीराकांत झा ने लोकल 18 को बताया कि सरकारी स्कूल में दुर्गा पूजा की आधिकारिक छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. इस बार बच्चों को दुर्गा पूजा में 3 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है. 23, 24 और 25 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेगा. हालांकि, 21 अक्टूबर थर्ड सैटरडे है और 22 को संडे है. कुल मिलाकर पांच दिन लगातार स्कूल बंद रहने वाले हैं.
प्राइवेट स्कूलों में 8 से 10 दिनों की छुट्टी
वही, रांची के प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो रांची के जाने वाले डीपीएस स्कूल में बच्चों को 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छुट्टी दी जा रही है. डीपीएस के पीआरो आशुतोष ने बताया कि इस बार बच्चों को अच्छी खासी छुट्टी मिल रही है. ताकि बच्चे पूजा इंजॉय करने के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर भी फोकस कर सकें. इसके अलावा जेवीएम शामली में 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छुट्टी दी जा रही है. रांची के मैन रोड स्थित गुरु नानक स्कूल और कराली स्कूल में भी 20 से 28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. डीएवी हेहल में 20 से 30 अक्टूबर तक छुट्टी मिलेगी. रांची के अन्य प्राइवेट स्कूलों में भी विद्यार्थियों को 8 से 10 दिनों की छुट्टी दी जा रही है.
.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 12:25 IST