रांची. झारखंड में एक बार फिर से बिजली की दर बढ़ सकती हैं. दरअसल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने अपना प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को भेजा हैं और बिजली के दरों में 2.35 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में अब झारखंड के लोगों को महंगी बिजली मिलेगी. फिलहाल झारखंड में बिजली दर 6.25 रुपये प्रति यूनिट है, अगर बिजली की दरों में वृद्धि की जाती है तो झारखंड में बिजली की नई दर 8.60 हो सकता हैं. आयोग ने इसके लिए बिजली विभाग को भेजा दिया है.
यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है.
बता दें, कोरोना काल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. जेएसआईआरसी में खराबी होने के कारण जेवीवीएनएल के टैरिफ पिटीशन पर कोरोना कल में निर्णय नहीं लिया था. 3 वर्ष यानी 2021-22 और 2022-23 और 2023-24 में केवल 2021- 22 के पिटीशन पर बीते जून में फैसला लिया गया था.
इधर जेवीवीएनएल ने आयोग की ओर से मांगी गई सभी जानकारी और प्रति यूनिट बढ़ोतरी संबंधित डाटा उपलब्ध करा दिया है. अब आयोग जेवीवीएनएल के टैरिफ पिटीशन को जारी कर आम जनता से आपत्ति की मांग की गई है. इसके बाद अक्टूबर से आयोग पांचो प्रमंडल में जनसुनवाई करने के बाद बिजली के दर में अपना फैसला लेगी. अब ऐसे में अगर झारखंड में बिजली दर बढ़ती है तो लोगों को फिर से महंगाई की मार सताएगी.
.
Tags: Electricity prices, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 15:29 IST