शिखा श्रेया/रांची. झारखंड में एक बार फिर से मॉनसून रूठा हुआ नजर आ रहा है. पिछले दो-तीन दिनों में अच्छी खासी बारिश हुई थी. लेकिन पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में कड़ी धूप देखी गई. जिससे लोगों में गर्मी के कारण परेशान रहे. वही, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मॉनसून सक्रिय होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में मात्र 4.6 मिमी की बारिश हुई है जो की काफी काम है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि फिलहाल झारखंड में मॉनसून एक बार फिर से कमजोर पड़ गया है और आने वाले चार दिनों तक भी झारखंड के कुछ को जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. चुकी इस दौरान कुछ जिले में हल्के माध्यम दर्ज की बारिश देखी जाएगी,लेकिन यह सिर्फ मामूली बारिश होगी.
यहां से गुजर रहा मॉनसून ट्रफ
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक ने बताया मॉनसून ट्रफ गोरखपुर, पटना, बांकुरा व दीघा होते हुए दक्षिण के मध्य खड़ी तक स्थित है. क्योंकि मानसून ट्रफ अभी बंगाल से गुजर रहा है इसलिए बंगाल से सटे झारखंड के कुछ जिलें जैसे गोड्डा, साहेबगंज में बारिश देखी जा रही है. क्योंकि मॉनसून ट्रफ झारखंड से गुजर चुका है. इसलिए झारखंड में फिलहाल मॉनसून कमजोर पड़ गया है और आने वाले चार दिनों तक सिर्फ कुछ ही जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
1 सितंबर तक मॉनसून का हाल
वहीं, 1 सितंबर तक के मॉनसून की बात करें तो 28 व 29 अगस्त को राज्य के कुछ जिले जैसे रांची, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम व सिमडेगा में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान हैं. वहीं, अन्य जिलों में बारिश का अनुमान नहीं है. 30 व 31 अगस्त को कुछ जिले जैसे रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, धनबाद, बोकारो, पलामू व चतरा में हल्की बारिश का अनुमान है.वहीं, अन्य जिलों में मौसम ड्राई रहेगा व 1 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रहेगी.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 13:07 IST