अविनाश कुमार
रांची. उच्च पर्वतीय प्रदेशों में लगातार हो रहे हिमपात का असर देश के मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. ठंड सर्द हवाओं का असर उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में देखने को मिल रहा है. हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है. कुहासे और भीषण ठंड की वजह से आम जनजीवन पटरी से उतर गया है. सड़क से लेकर रेलवे और हवाई यातायात व्यवस्था तक चरमरा गई है. ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है, जबकि विमानों की उड़ान सेवाएं भी व्यापक पैमाने पर प्रभावित हुई हैं. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, झारखंड में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इस वजह से शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा कहीं कहीं हल्की बारिश होने के आसार भी हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान पर भी असर पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश की राजधानी रांची में दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगी. वहीं, शाम का का तापमान गिरकर 12 से 13 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि झारखंड में अगले दो दिनों में तापमान गिर सकता है.

झारखंड का तापमान
झारखंड की राजधानी रांची के कांके क्षेत्र में आमतौर पर तापमान सबसे कम रहता है. सर्दियों के मौसम में कई बार तो यहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई. 5 जनवरी 2024 को कांके का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 4 जनवरी को यहां का न्यूनतम पारा 5 डिग्री था. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने और बादल छंटने के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
.
Tags: IMD forecast, Jharkhand weather News, Western Disturbance
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 12:46 IST