शिखा श्रेया/रांची. दुर्गा पूजा का समय चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत पंडाल घूमते नजर आ रहे हैं. अब तक प्रदेश का मौसम भी काफी सुहाना और साफ बना हुआ है. लेकिन, आने वाले दिनों में झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अगर ऐसा हुआ तो दुर्गा पूजा के उत्सव में खलल पड़ सकता है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 24 से 26 अक्टूबर तक राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसका नाम दिया गया है तेज. इय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के 24 अक्टूबर से और भी तीव्र होने की उम्मीद है, जिसका असर झारखंड के कुछ भागों में भी देखने को मिल सकता है.
झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश
अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जैसे गिरिडीह, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, धनबाद, रांची, खूंटी, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और बोकारो. इन जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. अन्य जिलों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. वहीं, वज्रपात को लेकर कोई अलर्ट नहीं है.
ठंड ने भी दी दस्तक
वहीं, ठंड की बात करें तो रांची समेत अन्य जिलों में भी हल्की-हल्की ठंड दस्तक दे चुकी है. 24 घंटे में रांची का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा तो वहीं चतरा का 15 डिग्री, हजारीबाग का 14 डिग्री, लातेहार का 14.7 डिग्री, खूंटी का 14 डिग्री, रामगढ़ का 15.6 डिग्री तो पलामू का 16.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
.
Tags: Jharkhand weather News, Local18, Rain alert, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 13:55 IST