झारखंड में जल्‍द ही 130 KM की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, जानें अपडेट

नंद किशोर मंडल

पाकुड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ सप्‍ताह पहले देशवासियों को एक और अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लॉन्‍च किया. नई ट्रेन का नाम अमृत भारत है. इन सबके बीच ताजा अपडेट यह है कि इस नई ट्रेन को झारखंड से भी चलाने की तैयारी है. अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से झारखंड के स्‍थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी. साथ ही वे अत्‍याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण ट्रेन में यात्रा करने का लुत्‍फ भी उठा सकेंगे. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि अमृत भारत ट्रेन का ठहराव किस दिन से शुरू होगा, लेकिन इस दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है.

जानकारी के अनुसार, पाकुड़ रेलवे स्‍टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर अब निरीक्षण का दौर चलेगा. इसके लिए रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहां पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर रेलवे के सहायक अभियंता विश्वनाथ मंडल, क्षेत्र पदाधिकारी रामपुरहाट दिलीप कुमार चौहान ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही व्‍यवस्‍थाओं का भी जायजा लिया.

न वंदे भारत, न अमृत भारत…फिर ये कौन सी ट्रेन थी, एक झलक पाने के लिए ट्रैक किनारे पर उमड़ी भीड़

मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत ट्रेन
जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी से 13434 डाउन मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत सुपरफास्‍ट ट्रेन का ठहराव होगा. इसे लेकर अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि रेल राज्‍य मंत्री खुद ही अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि रामनगरी अयोध्‍या से भी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है. बिहार को अमृत भारत एक्‍सप्रेस की सौगात पहले ही मिल चुकी है.

Amrit Bharat Train: झारखंड में जल्‍द ही 130 KM की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, सिर्फ एक स्‍टेशन पर ठहराव

बाबूलाल मरांडी ने दिया था प्रस्‍ताव
बता दें कि झारखंड बीजेपी के अध्‍यक्ष बाबुलाल मरांडी ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से पाकुड़ में अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन के ठहराव का निर्देश देने का आग्रह किया था. रेल मंत्री ने इस बाबत प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी थी. रेलवे ने मरांडी की चिट्ठी मिलने के एक-दो दिन बाद ही ठहराव का प्रस्‍ताव जारी कर दिया था. गौरतलब है कि मालदा टाउन-बेंगलुरु अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन झारखंड के एकमात्र जिले पाकुड़ से होकर ही गुजरेगी.

Tags: Indian Railway news, Pakur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *