शशिकांत ओझा/ पलामू. बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने हेतु सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. समय-समय पर भर्ती कैंप और रोजगार मेला के तहत युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.इसी कड़ी में पलामू जिले में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है.जहां 5000 युवक युवतियों को सीएम हेमंत सोरेन के हाथों जॉब लेटर दिया जायेगा. पलामू जिले के साथ गढ़वा और लातेहार जिले के बेरोजगार युवक युवतियों को मेले में मिलेगा रोजगार.यह कार्यक्रम पलामू जिले के पुलिस लाइन स्टेडियम में 31 अक्टूबर को आयोजित होगी.
श्रम अधीक्षक इतवारी महतो ने लोकल18 को बताया की 31 अक्टूबर को पलामू जिले में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है. मेले में 5000 युवक युवतियों को जॉब लेटर मिलेगा.कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद होंगे. यह कार्यक्रम मेदिनीनगर शहर के पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित होगा. इसके लिए युवक-युवतियों का चयन किया गया है. पलामू में बड़े पैमाने पर रोजगार देने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. चयनित युवक युवतियों को बड़ी बड़ी कंपनी, इंडस्ट्री, फैक्ट्री में भेजा जाएगा.
पलामू समेत लातेहार और गढ़वा के भी होंगे लाभुक
उन्होंने बताया की रोजगार देने के लिए जिले भर में युवक युवतियों का चयन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला नियोजनालय में पंजीकृत युवक युवती, आईटीआई पास आउट छात्र छात्रा के साथ सरकार की योजना कौशल विकास से पास आउट युवाओं का चयन किया जा रहा है. जिसमें आई टी आई से पास आउट 500 युवक युवतियों, जिला नियोजन में निबंधित 1500 युवक युवतियों और कौशल विकास मिशन से 3000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 12:06 IST