रांची. झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. वहीं ठंड के बीच झारखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश का भी पूर्वानुमान बताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी से रांची समेत झारखंड में मौसम बदला नजर आएगा. सुबह से ही कोहरा और धुंध के बाद आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं 3 जनवरी को बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि मौसम ने कहा है कि न्यूतम तापमान में गिरावट बहुत ज्यादा नहीं होगी.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल रांची समेत झारखंड के अन्य इलाकों में रात का तापमान 13 से 14 डिग्री तक रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं दिन के तापमान करीब 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि हो सकता है 4 से 5 जनवरी से तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि झारखंड में पश्चिम विक्षोभ का असर देखा जा रहा है. लेकिन ये असर सिर्फ तीन से चार दिन तक ही दिख सकता है.
टूटा पांच सालों का रिकॉर्ड
पिछले पांच सालों में जनवरी में न्यूनतम तापमान के आंकडे पर नजर डालें तो यह 6 डिग्री के आसपास रहा. लेकिन, पहली बार ऐसा हुआ कि जनवरी की तापमान पहले की तुलना में ज्यादा रहा. यानी साल 2024 का पहला दिन तुलनात्मक रूप से ज्यादा गर्म रहा. यानी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर टिका रहा.
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर-दिसंबर में शीतलहर तीन से चार दिन तक ही चल पाई थी. वहीं जनवरी में ठंड का असर कम रहने का संकेत मिल रहा है. वैसे अलगे दो से तीन दिनों का जो मौसम पूर्वानुमन है उसके अनुसार झारखंड में बादल और बारिश की पूरी संभावना है. इसके बाद रांची समेत राज्य के अन्य भागों में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद की जा रही है.
.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 15:58 IST