झारखंड में एक और गैंगरेप, विदेशी महिला के बाद अब छत्तीसगढ़ की युवती से हैवानियत, सड़क पर फेंका

रिपोर्ट- नीलकमल

पलामू. झारखंड में अपराध की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. दुमका में विदेशी महिला के साथ हुई गैंगरेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और गैंगरेप की वारदात को मनचलो ने अंजाम दे दिया है. मामला पलामू से जुड़ा है, जहां छत्तीसगढ़ से आई महिला कलाकार से गैंगरेप हुआ.

विश्रामपुर थाना पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक नशीली दवा खिलाकर गाड़ी में मौजूद लोगों ने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और आर्केस्टा कलाकार के साथ गैंगरेप किया. विश्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

दरअसल पीड़ित कलाकार छत्तीसगढ़ को रहने वालीं है. आर्केस्ट्रा ग्रुप में हुसैनाबाद कार्यक्रम के लिए वो पहुंची थी. उसके बाद लौटने के दौरान विश्रामपुर थाना क्षेत्र में पीड़िता को चार युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद पीड़िता को लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया तभी स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.

मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिश्रामपुर सामूहिक दुष्कर्म घटना के गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार, पिता -लखन राम, ग्राम -कुलिया, थाना – पांडु दूसरा आरोपी दीवाना उर्फ बिंदेश्वरी कुमार  पिता – मुंद्रिका राम ग्राम उर्सला, थाना रेहला का रहने वाला है. पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में है.

Tags: Dumka news, Gang Rape, Jharkhand news, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *