शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में अब ठंड पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है. सुबह-शाम लोगों को गरम कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. शाम ढलते ही बेजोड़ ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन-चार दिनों में पांच डिग्री तक तापमान में गिरावट की उम्मीद है. इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में छुटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के साइंटिस्ट अभिषेक आनंद के मुताबिक, अभी रांची सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और दिन में मौसम सामान्य रहेगा. यह हल्की बारिश पश्चिमी विछोभ की वजह से दर्ज की गई है. इसी वजह से ठंड का असर भी बढ़ा है. आने वाले दो-तीन दिन ऐसी ही मौसम रहने की उम्मीद है. इसीलिए लोगों को फिलहाल ठंड से काफी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इस मौसम में तबीयत खराब होने की संभावना अधिक रहती है.
गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड
अभिषेक आनंद के अनुसार अभी आने वाले तीन दिनों तक रांची सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और छुटपुट बारिश की संभावना है. कुछ जिले जैसे गुमला, खूंटी, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा और पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में 5-7 नवंबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान वज्रपात की कोई आशंका नहीं है.
वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची का रिकॉर्ड किया गया 16.1 डिग्री. वहीं, लातेहार का 17.8 डिग्री, लोहरदगा का 16.9 डिग्री, पलामू का 18.8 डिग्री, बोकारो का 20.1 डिग्री, धनबाद का 18.1 डिग्री, गोड्डा का 20.1 डिग्री, हजारीबाग का 17.8 डिग्री, खूंटी का 18.9 डिग्री, गुमला का 17.2 डिग्री व देवघर का 19.3 डिग्री दर्ज किया गया है.
.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 13:00 IST