शिखा श्रेया/ रांची. झारखंड वासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.क्योंकि आने वाले 3 दिनों तक झारखंड के कई जिलों में भारी से भारी बारिश व कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम केंद्र के अनुसार मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और इसकी वजह से कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है.यह बारिश फसल और ग्राउंड लेवल रिचार्ज के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकल 18 को बताया मॉनसून ट्रफ रांची से होकर गुजर रहा है. मॉनसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सिद्धि व रांची होते हुए पूर्वपश्चिम बंगाल की खाड़ी की तरफ स्थित है. ट्रफ का रांची से गुजरने के कारण झारखंड में इसका अच्छा खासा असर देखा जा रहा है.साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव बना हुआ है और यह अगले 24 घंटे के अंदर साइक्लोनिक सरकुलेशन का रूप ले सकता है और इसका असर झारखंड में भी दिखने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश से भारी से भरी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार 21 सितंबर को कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है.जैसे गढ़वा, पलामू,चतरा ,लातेहार, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहिबगंज.वही 22 सितंबर को पूरे राज्य में हल्के मध्य दर्ज़े की बारिश की संभावना है और साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है.जिसे लेकर येलो अलर्ट पूरे राज्य भर में जारी किया गया है.वही 23 सितंबर को कुछ जिलों में भारी बारिश होगी.जैसे पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, दुमका, रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा व गुमला.इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी है.
साथ ही अभिषेक आनंद ने यह भी बताया भारी से भारी बारिश के दौरान वज्रपात की आशंका अधिक रहती है.वज्रपात से थोड़ा सा भी खिलवाड़ और इसे नजर अंदाज करना लोगों को बहुत भारी पड़ सकता है.इसलिए कोशिश करें कि भारी बारिश के दौरान अगर वज्रपात ना भी हो रहा हो, तो भी गाड़ी ना चलाएं और पेड़ के नीचे ना खड़ा रहे.सुरक्षित स्थान का शरण ले और खुद के साथ दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2023, 10:57 IST