झारखंड: चंपई सोरेन का बड़ा दावा, 47 विधायकों का समर्थन, राज्यपाल से आज शाम होगी मुलाकात

रांची. झारखंड में मचे सियासी हलचल के बीच चंपई सोरेन ने 47 विधायकों का समर्थन का दावा करते हुए गुरुवार को राज्‍यपाल से मिलने का समय मांगा है. उन्‍होंने राज्‍यपाल को लिखे पत्र में इसका उल्‍लेख किया है. उन्‍होंने राज्य में नई सरकार के बारे में पत्र लिखा है. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार शाम 5 बजे का समय मिल गया है और चंपई सोरेन उनसे मिलने राजभवन जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी सूत्र ने बताया है कि झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन के विधायकों को हैदराबाद ले जाने के लिए दो चार्टर्ड विमान बुक किए गए हैं.

इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची में पीएमएलए अदालत में पेश किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा है कि अगर झारखंड के राज्यपाल ने झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने में देरी की, तो विधायक हैदराबाद जाएंगे. उन्‍होंने बताया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने मिलने के लिए राज्यपाल से समय मांगा है.

लोबिन हेंब्रम समेत अन्‍य विधायक पर जमी है नजरें
जानकारी के मुताबिक विरोध का स्वर उठाने वाले विधायकों ने नई सरकार के मंत्रिमंडल में दूसरे विधायकों को जगह देने की मांग की है. आपको बता दें कि चंपई सोरेन के नाम पर भले ही विधायक दल की बैठक में सहमति बन गई हो लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के ही विधायक लोबिन हेंब्रम समेत कुछ अन्य चेहरे अभी भी बिल्कुल साइलेंट मोड में हैं. सूत्रों का कहना है कि जेएमएम में एकजुटता के प्रयास हो रहे हैं और आशंका है कि कुछ एमएलए पाला बदल सकते हैं.

विधायकों को झारखंड से बाहर भेजने की तैयारी
झारखंड में नई सरकार का गठन कब होता है यह देखना दिलचस्प होगा लेकिन फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सभी विधायकों को राजनीतिक घटनाक्रम स्थिर होने तक बाहर भेजने की तैयारी चल रही है. बता दें कि हेमंत सोरेन ने जबसे सीएम पद से इस्‍तीफा दिया है, तब से ही JMM के विधायकों को पूरी सुरक्षा में रखा जा रहा है. JMM के आलाकमान को विधायकों के तोड़ने का खतरा सता रहा है.

Tags: Hemant soren, Jharkhand Government, Jharkhand mukti morcha, Jharkhand New, Jharkhand Politics, JMM, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *