रांची. झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. अगर आप झारखंड के किसी इलाके में घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. दरअसल मौसम विभाग के पूर्वानुमान झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 और 6 जनवरी के बीच मौसम बदलने वाला है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
जानकारी के अनुसार मौसम में यह बदलाव पलामू प्रमंडल से सबसे पहले देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार में इस दौरान आसमान में बादल और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. जबकि 5 और 6 जनवरी के बीच राजधानी रांची और इसके आस पास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा में इसका असर दिख सकता है.
वहीं 4 से 6 जनवरी के बीच जिलों का अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री , जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. 7 जनवरी से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसके बाद झारखंड में पारा लुढ़कने का अनुमान है . कनकनी के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद से इसका असर भी कई जिलों में दिखने लगा है. आसमान से धूप छाव का खेल शुरू हो गया है. मौसम में इस बदलाव की वजह से मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरने वालों की मुसीबत बढ़ेगी. खास कर किसानों को बारिश और अधिक ठंड दोनों परिस्थिति में नुकसान उठाना पड़ सकता है .
.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:33 IST