हाइलाइट्स
आज झारखंड दौरे पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
धनबाद रेल मंडल को कई परियोजनाओं की देंगे सौगात.
धनबाद बरवा हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
रांची. झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज झारखंड पहुंच रहे हैं. इस दौरान दिन के 11 बजे धनबाद के बरवा हवाई अड्डा में आयोजित भाजपा के जनसभा कार्यक्रम को वह संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि यहां कोडरमा, गिरिडीह एवं धनबाद लोकसभा के लाखों-लाख की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे.
बरवा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा.जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि आज 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर से सिंदरी पहुचेंगे, जहां वे हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट का उद्धघाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 11 बजे भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में आएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही धनबाद रेल मंडल की कई बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग, सोनगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन और धनबाद से टाटानगर को जोड़ने वाली प्रधानखंता-भोजूडीह रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे.
13674 करोड़ की रेल परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही 3200 करोड़ की लागत से बनी टोरी-शिवपुर प्रथम और द्वितीय तथा बीराटोली-शिवपुरी तीसरी लाइन को देश को समर्पित भी करेंगे. रेलवे के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री देवघर से डिब्रूगढ़ के नई एक्सप्रेस ट्रेन और टाटा से बादाम पहाड़ के बीच नई मेमू ट्रेन के साथ धनबाद रेल मंडल के शिवपुर से खुलने वाली लॉन्ग हॉल मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
धनबाद में सिंदरी हर्ल कारखाना – 8939 करोड़
टोरी शिवपुरी के बीच तीसरी रेल लाइन 894 करोड़
रामगढ़ में सीसीएल के नार्थ अर्मर सीएचपी- साइलो 293 करोड़
बोकारो के बोकारो थर्मल स्टेशन में रेट्रोफिटिंग पाल्यूशन कंट्रोल सिस्टम फ्यूल गैस डीसल्फराइजेशन( एफजीडी) – 469 करोड़
चतरा में यूनिट -1 (660 मेगावाट) नार्थ कर्णपुरा एसटीपीपी – 7526 करोड़
टोरी-शिवपुर प्रथम व द्वितीय और बीराटोली- शिवपुरी के बीच 37.9 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन परियोजना – 3200 करोड़
मोहनपुर- हंसडीहा 38. 110 किलोमीटर नई रेल लाइन – 753 करोड़
देवघर से डिब्रूगढ़ और टाटा-बादामपहाड़ की नई ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
शिवपुर स्टेशन से लांग हाल मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
प्रधानखंता-पाथरडीह बाजार -भोजूडीह रेल लाइन दोहरीकरण 17.10 किमी – 350 करोड़
सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमाडलिंग और सिंदरी मार्शलिंग यार्ड से सिंदरी टाउन के बीच यर्ड का सुदृढ़ीकरण – 63 करोड़
धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग के जमुनियाटांड़ – चंद्रपुरा के बीच 8 किमी रेल मार्ग का दोहरीकरण – 167 करोड़
28 किमी लंबे धनबाद- चंद्रपुरा वैकल्पिक रेल मार्ग परियोजना – 479 करोड़
सोन नगर अंडाल के बीच 305 किलोमीटर तीसरी और चौथी रेल लाइन – 12334 करोड़
पतरातू -टोकिसुद के बीच 7.2 किलोमीटर रेल ओवर रेल लाइन -138 करोड़
कुजू – रांची रोड के बीच 7.27 किलोमीटर वाई कनेक्शन रेल मार्ग – 143 करोड़
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Pm narendra modi, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 07:47 IST