झारखंड को मिले 39 नए DSP और 14 समादेष्टा, CM सोरेन बोले- आप से काफी उम्मीद

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. हजारीबाग स्थितझारखंड पुलिस एकेडमी में7वीं से10वीं बैच के पुलिस उपाधीक्षक(DSP) और समादेष्टा का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इसके साथ झारखंड पुलिस एकेडमी हजारीबाग से प्रशिक्षित कुल 39 पुलिस उपाधीक्षक और 14 समादेष्टा देश और जनसेवा में समर्पित हो गए.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के महानिदेशक एंव पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बड़ी संख्या नए पुलिस अधिकारियों के परिजन और स्थानीय लोग पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री का संदेश
कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की सेवा आम नागरिकों को समर्पित होगा और आप सभी को मालूम है झारखण्ड देश के अत्यंत पिछड़े राज्यों में से एक है, यहां के लोग बहुत सीधे और सरल हैं. यहां गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या बहुतायत है. कई लोग अपनी परेशानियों के साथ आपके समक्ष खड़े होंगे. मुझे उम्मीद है कि राज्य की जनता को आप निराश नहीं होने देंगे.

वहीं प्रशिक्षु समादेष्टा चारो उरांव ने कहा कि यह काफी भावुक करने वाला क्षण है. अब एक कठिन ट्रेनिंग के बाद हमलोग देश की सेवा में जा रहा है. यहां तक पहुंचने में काफी कठिनाई भी आयी. एक गरीब परिवार से आकार बेहद कम संसाधनों के साथ इस सपने की तैयारी की थी. इससे परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 18:23 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *