झारखंड के 119 VVIP और VIP की सुरक्षा श्रेणी तय, जानिए किन्हें मिलेगी किस कटेगरी की सिक्योरिटी

हाइलाइट्स

झारखंड के 119 वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा श्रेणी तय.
जानिए किन्हें मिलेगी किस कटेगरी की सिक्योरिटी, लिया निर्णय.

रांची. झारखंड के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा किस श्रेणी की होगी इसे लेकर राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक के दौरान झारखंड के वीवीआईपी और वीआईपी व्यक्तियों पर किस तरह के थ्रेट हैं उसकी समीक्षा की गई. इस बैठक में राज्य के 119 लोगों की सुरक्षा की समीक्षा की गई. जिसमें जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स कटैगरी में सुरक्षा में शामिल नामों पर मंथन किया गया.

झारखंड पुलिस की विशेष शाखा में शुक्रवार को राज्य सुरक्षा वर्गीकरण समिति की बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्री के साथ अन्य वीवीआईपी और वीआईपी पर खतरे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा की श्रेणी का वर्गीकरण केंद्रीय गृहमंत्रालय से निर्गत गाइडलाइन के अनुसार किया गया है. इसके अनुसार, राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ अन्य 6 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा की श्रेणी में रखा गया है.  पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जहां जेड प्लस की सुरक्षा की श्रेणी में रखा गया है तो वही उनकी पत्नी जो हाल में ही राजनीति में एंट्री मार चुकी है उन्हें भी वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन, वर्तमान में ओड़िसा के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी जेड प्लस सुरक्षा की श्रेणी में रखा गया है. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की सुरक्षा को बढ़ाकर जेड श्रेणी में किया गया है. मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, डीजीपी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

क्या होती है सुरक्षा की श्रेणियां
जेड प्लस में कुल 58 जवान होते हैं इसमें आवास में 10 गार्ड, छह पीएसओ राउंड द क्लॉक, दो स्कॉट राउंड डी क्लॉक इसमें 24 जवान होते हैं, दो वाचर, 06 फ्रिक्सर और 06 ड्राइवर. जेड श्रेणी में– इसमें 33 जवान होते हैं आवास पर 10 आर्म्ड से लैस जवान, 06 पीएसओ, 12 आर्म्ड स्कॉर्ट, 02 वाचर और तीन ड्राइवर.  वाई प्लस– इसमें कुल 11 जवान शामिल होते है, आवास में 05 आर्म्ड जवान होते हैं, जबकि 06 पीएसओ. वाई श्रेणी — इसमें कुल 08 जवान शामिल होते है, आवास में 05 सशत्र जवान जबकि 03 पीएसओ होते हैं.  एक्स श्रेणी-इसमें कुल 03 जवान, तीन पीएसओ.

Tags: Jharkhand Government, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *