04
यदि आपने टूर बुक नहीं कराया है, तो फिर आपको गोरखपुर से ट्रेन के जरिए वाल्मिकी नगर, मदनपुर या फिर रामनगर स्टेशन तक आना होगा. हालांकि, आने से पहले वीटीआर के रेंजों की विशेष जानकारी जरूर ले लें. तभी आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि आपको किस स्टेशन पर उतरना है. वीटीआर के डिवीजन-वन में रामनगर का गोवर्धना और इससे सटे अन्य रेंज आते हैं. जबकि, डिविजन-टू में वाल्मिकी नगर, मदनपुर और इससे सटे अन्य रेंज आते हैं.