झारखंड के लोगों को पसंद आ रहा ये 5 रूपये वाला झंडा, खादी के कपड़े से हुआ तैयार

रिपोर्ट- कैलाश कुमार
बोकारो: गणतंत्रता दिवस के उत्साह को लेकर बोकारो के चास के दुकानो में खूब रौनक देखने को मिल रही है. जहां गणतंत्र दिवस से संबंधित साज सज्जा और आकर्षक आइटमों की जमकर बिक्री की जा रही है. दुकान के विक्रेता पिंटू ने बताया कि इस बार गणतंत्रत दिवस को लेकर बाजारों में यूनिक आइटम की भरमार है. जिससे आप गणतंत्र दिवस बड़े ही भव्य रूप में मना सकते हैं. उनकी दुकान पर झंडे की काफी अधिक वैरायटी मौजूद है जो की खादी, प्लास्टिक और कागज के बने विभिन्न साइज में उपलब्ध है. जिसकी कीमत ₹5 से लेकर ₹200 तक है.

इसके अलावा उनके दुकान पर गणतंत्र दिवस से जुड़े 25 से भी अधिक वैरायटी के स्टीकर मौजूद है.जिसकी कीमत ₹25 प्रति दर्जन है वहीं गणतंत्र दिवस मे होने वाले संस्कृत कार्यक्रम को ध्यान रखते हुए स्कूल के छात्र के हाथ बैंड और छात्राओं के लिए चूड़ियां उपलब्ध जिसकी कीमत ₹15 से लेकर ₹25 तक है. इसके अलावा बैलून ,टोपी ,पगड़ी, बिल्ला ,पट्टियां ₹10 से लेकर ₹50 तक उपलब्ध है वहीं सरकारी दफ्तरों और घरों को सजाने के लिए प्लास्टिक गेंदा फूल भी उपलब्ध है. विक्रेता पिंटू ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सबसे अधिक झंडे की डिमांड सरकारी, निजी संस्थान में होती है.

Tags: Bokaro news, Local18, Republic day, Republic Day Celebration

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *