शिखा श्रेया/ रांची. अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है तो आज भी इस ऑनलाइन बनाने में भी काफी मशक्कत उठानी पड़ती है. कई बार पासपोर्ट दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो कई बार अपने जिले छोड़ झारखंड की राजधानी रांची आना पड़ता है. लेकिन अब इन सब परेशानियां से लोगों को निजात मिलेगा. क्योंकि राज्य में 2 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने वाले है.
रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर मनीता के ने लोकल 18 को बताया पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.उनकी परेशानी को देखते हुए झारखंड में दो नए पासपोर्ट ऑफिस खोले जाएंगे. पहला गोड्डा में खुलेगा जो राज्य का 16 वां आवेदन केंद्र होगा. गोड्डा सांसद जल्द इसका उद्घाटन करेंगे व दूसरा पासपोर्ट ऑफिस रांची के नामकोम स्थित आईटी पार्क में खुलेगा. वहां प्रतिदिन 700 आवेदन स्वीकार करने की क्षमता होगी.
इन पासपोर्ट ऑफिस में अब ऑनलाइन मोड में होगा काम
मनीता के ने बताया गुमला और गिरिडीह पोस्ट ऑफिस आधारित पासपोर्ट सेवा केंद्र को ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में बदला जा रहा है. इससे रांची पासपोर्ट कार्यालय में इन केंद्रों से प्राप्त आवेदनों का रियल टाइम बेसिस पर निस्तारण कर सकेगा.वही जमशेदपुर, बोकारो, चाईबासा पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों को पहले से अधिक पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने में सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2022 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से 1,14,312 आवेदकों का निष्पादन किया गया था. वही इस वर्ष अब तक कुल 88,833 पासपोर्ट आवेदन में से केवल 3,800 ही लंबित है. जिन्हें जल्द निष्पादन किया जाएगा. पासपोर्ट के देरी से निष्पादन पर उन्होंने बताया अक्सर उन लोगों के पासपोर्ट के निष्पादन में देरी होती है जिनके जानकारी गलत होते हैं या फिर वह कुछ छुपाने की कोशिश करते हैं. अन्यथा सारी जानकारी सही होने पर 7 से 15 दिन के अंदर पासपोर्ट आवेदन का निष्पादन कर दिया जाता है.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 13:06 IST