अनंत कुमार/गुमला. गुमला जिले को खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. गुमला से फुटबॉल,हॉकी, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों में एक से बढ़कर खिलाड़ी पंचायत स्तर से लेकर के अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाते आ रहे हैं.वहीं दूसरी ओर बात करें तो क्रिकेट के क्षेत्र में गुमला जिला गुमनाम था. इस बार के आईपीएल के ऑक्शन में क्रिकेट के क्षेत्र में गुमला जिला का भी नाम गूंज उठा. गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे से गांव सिलम पांदनटोली गांव के लाल रॉबिन मिंज को आज की आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की टीम ने तीन करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है.जिससे पूरे गुमले जिले में हर्ष का माहौल है. रॉबिन मिंज पहले आदिवासी क्रिकेटर है जो आईपीएल खेलते नजर आएंगे.
रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज फौज में है. मां एलिस मिंज गृहिणी है.रोबिन पिछले तीन सालों से गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेल रहे हैं. रॉबिन मिंज विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हैं.रॉबिन नवंबर माह में मुंबई इंडियंस के कैंप के लिए इंग्लैंड गए हुए थे. जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.वह अपने जीवन में पहली बार आईपीएल ऑक्शन में भाग ले रहा था.उसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स,सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने बोली लगाई.
गुजरात टाइटंस ने खरीदा तीन करोड़ 60 लाख रुपए में
अंततः उसके प्रदर्शन के देखते हुए गुजरात टाइटंस ने तीन करोड़ 60 लख रुपए में रॉबिन को खरीदा. आईपीएल में गुजरात के द्वारा खरीदने के साथ ही गुमला में खुशी की लहर दौड़ गई है.एवम बधाई का सिलसिला जारी हो गया है. बधाई देने वालों में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के भूतपूर्व अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह,गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह,संयुक्त सचिव चंद्र शेखर शाहदेव, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी,मंटू सिंह, शशि प्रिय बंटी,ओम शंकर सिंह ,आकाश आनंद, राजीव सिंह, सौरभ कुमार,अंकित,ज्ञान प्रकाश, यमुना झा, सनी कुमार, शाहिद गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवम जिला के खिलाड़ियों द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा है.
.
Tags: Cricket new, Gumla news, Jharkhand news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 08:48 IST