झारखंड के मौसम में आएगा बदलाव, इन जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

 शिखा श्रेया/रांची. नया साल आ चुका है.ऐसे में मौसम भी अब करवट लेने वाली है. लोग परिवार के साथ एक से बढ़कर एक खूबसूरत लोकेशन में पिकनिक मनाने का प्लान बना रहे हैं. तो ऐसे में अगर आपका भी ऐसा कोई प्लान है तो एक बार मौसम की जानकारी जरूर ले. क्योंकि कहीं ऐसा ना हो की पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते ही मौसम सारा खेल बिगाड़ दे.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने  कहा कि 1 जनवरी के रात से ही मौसम करवट लेगी.रात में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश राज्य के कुछ जिलों में देखी जाएगी.यह बारिश आने वाले दो-तीन दिनों तक रुक रुक कर होगी व लोगों को दिन में कुछ समय के लिए हल्की धूप भी देखने को मिलेगी. सुबह में घना कोहरा और रात में आंशिक बादल के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना है.जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.

इन जिलों में आज रात हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार आज रात को कुछ जिलों में बारिश देखी जा सकती है. इनमें पलामू, चतरा, लातेहार, गुमला, रांची, लोहरदगा व गढ़वा शामिल है.वही आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. जिससे इन जिलों में ठंड से थोड़ी राहत देखने को मिलेगी.न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी.न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री की रेंज में होने का अनुमान है.

घने कोहरे को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार गहरे कोहरे को लेकर कुछ जिलों में येल्लो अलर्ट जारी की गयी है. जैसे गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां शामिल है.इन जिलों में लोगों को कोहरे से थोड़ा सचेत रहने की जरूरत हैं.खासकर सुबह के वक्त धूप निकलने पर ही यात्रा पर निकले.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Local18, Ranchi news, Weather Udpate

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *