झारखंड के बैरिया जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 जवान शहीद, फोर्स तैनात

चतरा. झारखंड से पुलिस और नक्‍सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ होने और इसमें 2 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है. यहां पुलिस नक्सल विरोधी अभियान पर थी और उस पर हमला हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है जिसे एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. इलाके में बड़े पैमाने पर फोर्स तैनात कर दिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने घायल जवान को पुलिस लाइन पहुंचाया. पुलिस लाइन से घायल आकाश सिंह को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है. वहां उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा. अभियान में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सदर थाना और जोरी बॉर्डर पर स्थित बैरियोतरी जंगल में मुठभेड़ हुई है. सभी जवान वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ गमहारतरी गांव से लौट रहे थे.

अस्‍पताल पहुंचे डीसी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
चतरा के डीसी अबू इमरान ने कहा कि देश के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी तरह छोड़ा नहीं जाएगा. जो जवान शहीद हो गए हैं उन्‍हें श्रद्धां‍जलि देने और घायलों का हौसला बढ़ाने के लिए मैं अस्‍पताल आया हूं. एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण और नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों पर लौटने के दौरान घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग की. प्रथम दृष्टया टीएसपीसी दस्ते पर मुठभेड़ को अंजाम देने की बात सामने आई है.

घात लगाकर बैठे थे नक्‍सलियों ने किया हमला
एसडीपीओ संदीप सुमन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ हुई है. हमारे जवानों ने जांबाजी से नक्सलियों का सामना किया है. सदर थाना के दो जवान सिकंदर सिंह गया, वजीरगंज निवासी और सुकन राम पलामू निवासी शहीद हुए हैं. बिहार के औरंगाबाद निवासी आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी है. ये सभी जवान सदर थाना में तैनात थे.

Jharkhand news: झारखंड के बैरिया जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़, भारी फायरिंग के बीच 2 जवान हुए शहीद, फोर्स तैनात

एएसआई प्रमोशन ट्रेनिंग कर रहा था सुकन राम…
शहीद जवान सुकन राम पीटीसी हजारीबाग में एएसआई प्रोमोशन ट्रेनिंग कर रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत एकदिनी झारखंड बंद के घोषणा के बाद वह प्रतिनियुक्ति पर चतरा आया था. इधर नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस महकमें के अधिकारियों से मिलने डीसी अबू इमरान सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों को इलाज में हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है.

Tags: Chatra news, Jharkhand Government, Jharkhand Police, Naxal attack, Naxal violence

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *