झारखंड के गिरिडीह में शख्स ने मामूली बात पर बुजुर्ग पिता की हत्या की

1 of 1

In Giridih, Jharkhand, a man killed his elderly father over a trivial matter. - Ranchi News in Hindi




रांची । झारखंड के गिरिडीह में एक शख्स ने मामूली बात पर अपने 75 वर्षीय पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। बचाव करने आई पत्नी और अपनी बेटी पर भी उसने चाकू से कई हमले किए।

गांवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में बुधवार सुबह अंजाम दी गई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने आरोपी आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।

आलमगीर की पत्नी शेरून खातून के अनुसार, ससुर यानी हसीम मियां सुबह घर से बाहर निकलकर पेशाब करने लगे तो इसी बात से उनका पति नाराज हो गया। उसने चाकू से अपने पिता को गोद दिया और उनकी गर्दन भी रेत डाली।

शेरून खातून ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने और उनकी बेटी हीना ने बचाव की कोशिश की तो उन पर भी चाकू से हमला किया गया। दोनों जख्मी हो गई हैं।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-In Giridih, Jharkhand, a man killed his elderly father over a trivial matter.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *