परमजीत कुमार/देवघर. अगर आप भी जसीडीह स्टेशन से शनिवार और रविवार को अपनी मंजिल के लिए ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेन शनिवार और रविवार को रद्द रहने वाली हैं.
दरअसल, आसनसोल मंडल के अंतर्गत आसनसोल झाझा सेक्शन में जसीडीह -तुलसीटांड -लाहावन सेक्शन में अप मैन लाइन और डाउन मैन लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इस कारण 2 मार्च और 3 मार्च को ट्रैफिक ब्लॉक रहने के कारण जसीडीह से होकर गुजरने वाली करीब सात ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं शनिवार को एक ट्रेन रद्द की गई है और रविवार को छह ट्रेनें रद्द हैं. इसके साथ ही कई ट्रेन के परिचालन में बदलाव करने की घोषणा की गई है.
क्या कहते हैं रेलवे के अधिकारी
आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि जसीडीह -तुलसीताड़- लाहाबन सेक्शन में अप मैन लाइन और डाउन मैन लाइन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण शनिवार को एक ट्रेन और रविवार को छह ट्रेन रद्द की गई हैं. साथ ही कई अन्य गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा.
शनिवार को रद्द रहेगी ये गाड़ी
– गाडी संख्या 03571 जसीडीह-मोकामा स्पेशल ट्रेन शनिवार कोरद्द रहेगी.
रविवार को रद्द ट्रेनों की सूची
– गाड़ी संख्या 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल
– गाड़ी संख्या 03573 जसीडीह- किऊलपैसेंजर स्पेशल
– गाड़ी संख्या03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल
– गाड़ी संख्या 03770जसीडीह-झाझा पैसेंजर
– गाड़ी संख्या 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल
– गाड़ी संख्या 03570 किऊल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल
इन ट्रेनों का होगा संक्षिप्त प्रारम्भ/अंत
– गाड़ी संख्या 03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर रविवार को जसीडीह तक चलेगी
– गाड़ी संख्या 3676 झाझा-आसनसोल मेमू स्पेशल रविवार को जसीडीह से खुलेगी
– गाड़ी संख्या 03273 देवघर-पटना मेमू एक्सप्रेस रविवार को झाझा से खुलेगी
रविवार को इन ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव
– गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर आसनसोल एक्सप्रेस 5 घंटा 10 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 3 घंटा 15 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस 2 घंटे लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 01 घंटा 30 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 1 घंटा 5 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 3 घंटा 15 मिनटलेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटा लेटचलेगी
– गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटा लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस 2 घंटा 35 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटा लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 घंटा 35 मिनट लेट चलेगी
– गाड़ी संख्या 18184 आरा – टाटा एक्सप्रेस 2 घंटा 35 मिनट लेट चलेगी
.
Tags: AC Trains, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 10:16 IST