झारखंड के इस स्‍टेशन से अब दिल्‍ली-बनारस के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, 12 सितंबर से आगाज, जानें टाइम टेबल

शिखा श्रेया/रांची. अगर आप रांची जिला के खलारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं, तो आपके लिए अच्छा खबर है. भारतीय रेलवे ने देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के बनारस जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव खलारी स्टेशन पर देने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों के लिए दिल्ली और बनारस आना-जाना आसान हो जाएगा.

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12873/74 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और 18311/12 संबलपुर-बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस को खलारी स्टेशन पर रोकते हुए चलाया जाएगा. लंबे समय से यहां के रेल यात्रियों और जन प्रतिनिधियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी. इसे अब विभाग ने स्‍वीकार कर लिया है.

जानें ट्रेन के ठहराव का समय
>>गाड़ी संख्‍या 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 12 सितंबर से 17.22 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 17.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

>>गाड़ी संख्‍या 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 सितंबर से 14.36 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 14.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

>>गाड़ी संख्‍या 18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस 13 सितंबर से 23.40 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 23.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

>>गाड़ी संख्‍या 18312 बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस 14 सितंबर से 23.50 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 23.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Tags: Indian Railways, Local18, Train news, Train Time Table

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *