आकाश कुमार/जमशेदपुर. बहुप्रतीक्षित एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2023 8 से 10 दिसंबर तक जमशेदपुर में होने वाली है. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) स्पोर्ट क्लाइंबिंग अकादमी द्वारा यह प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की जा रही है. जमशेदपुर ने इस तरह के टूर्नामेंट की दूसरी बार मेजबानी की है.
11 एशियाई देशों के 100 से अधिक युवा एथलीटों के साथ, जिसमें 31 एथलीटों की एक मजबूत भारतीय टीम भी शामिल है. इस वर्ष के संस्करण में श्रीलंका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और नेपाल जैसे नए देशों को भी शामिल किया जाएगा. इससे खेलों के माध्यम से एशियाई देशों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
36 मीटर ऊंची अंतरराष्ट्रीय बोल्डरिंग वॉल का उद्घाटन
भारत के स्पोर्ट क्लाइंबिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय बोल्डरिंग वॉल का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने किया. 36 मीटर ऊंची यह दीवार, देश में अपनी तरह की पहली दीवार है, जो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइंबिंग (आईएफएससी) द्वारा निर्धारित अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है. बोल्डरिंग वॉल न केवल टीएसएएफ को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम बनाएगी, बल्कि यह एथलीटों के लिए प्रशिक्षण पद्धतियों को भी बढ़ाएगी.
जमशेदपुर के लिए गर्व की बात
चाणक्य चौधरी ने बताया की टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन को एशियन किड्स स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी करने पर गर्व है. उल्लेखनीय रूप से यह एक साल के भीतर दूसरा ऐसा टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी जमशेदपुर कर रहा है. यह इस बात का प्रमाण है कि टीएसएएफ न केवल अपने इको सिस्टम में, बल्कि पूरे देश में स्पोर्ट क्लाइंबिंग को आक्रामक रूप से बढ़ावा दे रहा है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 21:03 IST