रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. हजारीबाग के गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेले का आयोजन किया गया है. जहां देश भर के कई राज्यों से व्यापारी अपना सामान लेकर पहुंचे हैं. मेले में लोगों की खरीददारी के लिए 50 से अधिक यूनिक आइटम्स के स्टॉल लगाएं गए हैं. दुर्गा पूजा को देखते हुए इसकी महत्वता और भी बढ़ जाती है. डिजनीलैंड मेले में मनिहारी, चूड़ियां, अचार, चटपटी गोलियां, पान, मिठाई, देवघर का पेड़ा, होम डेकोरेशन के समान, किचन आइटम्स, फर्नीचर, हैंडीकार्फ्ट, किचन में इस्तेमाल होने वाले चीज़े ग्राहकों को खूब भा रही हैं.
मेले में बच्चों और बड़ों को लुभाने के लिए 20 से तरह के झुले लगाए जा रहे हैं. जिसमें चांद तारा, ड्रैगन बोट, ज्वाइंट व्हील, मिकी माउस, हवाई झूले को भी शामिल किया गया है. इस वर्ष के मेले में पहली बार 3D हॉरर शॉ भी लाया गया है. अभी जल्द ही दुर्गा पूजा आने वाली है. ऐसे में उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा गया है. वहीं महिलाओं को खरीदारी का भरपूर मौका मिला है.
मेले में 50 से अधिक स्टॉल
मेले के प्रबंधक राजीव कुमार बताते हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर हजारीबाग के गांधी मैदान में डिज्नीलैंड मिले का आयोजन किया गया है. इस वर्ष मेले में खरीदारी करने आ रहे लोगों और बच्चों के लिए नए नए आइटम्स को लाया गया है. मेले में 50 से अधिक स्टॉल और 20 से अधिक प्रकार के झूले यूनिक हैं. जहां आकार लोग खूब एंजॉय के साथ खरीददारी कर सकते है. मेले में झूलों की कीमत 50 से लेकर 100 रुपए के बीच है. आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर इनका रेट बढ़ाया जा सकता है. मेले में एंट्री फी 20 रुपए है. मेला शाम के 4 बजे से रात के 10 बजे तक लगता है.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 13:37 IST