रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. सीमा सुरक्षा बल (BSF) एक दिसंबर 2023 को अपना 59 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. बीएसएफ की स्थापना 1दिसम्बर 1965 ई में किया गया था. इस वर्ष का स्थापना दिवस हजारीबाग के साथ पुरे झारखण्ड के लिए यह गर्व का विषय है. हजारीबाग के मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्रमें इस वर्ष स्थापना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसके पूर्व में सीमा सुरक्षा बल अपना स्थापना दिवस दिल्ली में मानता रहा है. लेकिन पिछले दो वर्षों से जहां बीएसएफ का प्रशिक्षण केंद्र है. वहां बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
इसमें साल 2021 में जैसलमेर, 2022 में अमृतसर और अब झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर ली गई है.इस संबंध में बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि बीएसएफ का 59वाँ स्थापना दिवस हजारीबाग के मेरु कैंप में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस हजारीबाग मेरु कैंप में मनाया जाएगा.
बीएसएफ ने किया है कई बेमिसाल काम
उन्होंने कहा कि साल भर बीएसएफ ने देश के अनेक हिस्सों में ढेरों प्रकाराम दिखाने का काम किया. चाहे वो पाकिस्तान बॉर्डर हो या बांग्लादेश देश बॉर्डर हो. साल भर में बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया में कई घुसपैठ को नाकाम किया, करोड़े की ड्रग्स पकड़े, साथ ही कई चाइनीज ड्रोन जो पाकिस्तान से उड़ कर भारत आ रहे थे उन्हें मार गिराया. आने वाले सालों में बीएसएफ का प्रयास अधिक से अधिक महिला की बीएसएफ में सहभागिता बढ़े.बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बीएसएफ की सभी फ्रंटियर महिला पुरुष टुकड़ियां भाग लेगी. कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद समारक पर शहीदों को याद किया जाएगा फिर सीमा भवानी और जांबाज की मोटरसाइकिल टीम, तोपखाना, बीएसएफ एयर विंग के हेलिकॉप्टर, घुड़सवार, ऊंट, प्रशिक्षण प्राप्त कुत्ते, अश्रु गैस इकाई टेकनपुर, मिर्ची बॉम्ब व पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन इस कार्यक्रम में दिखाया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में कई नृत्य जैसे कलरिपयट्टु, खड़िया, मनीयारो रास लोक नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा.
गृहमंत्री अमित शाह होने शामिल
बीएसएफ के 59 में स्थापना दिवस में 1000 से अधिक बीएसएफ के अधिकारी सैनिक आदि शामिल होंगे. साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर देश की गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. अमित शाह इसके 30 नवंबर को ही झारखण्ड आ जायेंगे. गृहमंत्री अमित शाह रात्रि विराम हजारीबाग के मेरु कैंप में ही करेंगे.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 15:50 IST