अन्त कुमार/गुमला. गुमला जिला आदिवासी बहुल इलाका है. वहां नक्सली प्रभावित क्षेत्र के लिए जाना जाता है. लेकिन अब काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. जिला में नई पहल की शुरुआत की गई है. जिला में प्रत्येक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार लगता है. जहां जन समस्या का तत्काल समाधान किया जाता है. डीसी कर्ण सत्यार्थी की पहल से जिला के वैसे नागरिक जो सुदूरवर्ती इलाकों में रहते हैं. एवम उपायुक्त कार्यालय आने में कठिनाई होती है. जिस कारण बहुत से लोग पहुंच भी नहीं पाते हैं. उनको ध्यान में रखते हुए उनके सुविधा के लिए जिले में ई -जन शिकायत की शुरुआत की गई है.
समाहरणालय सभागार में प्रत्येक मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित होती है. इस जन शिकायत निवारण के दिन जिले के सुदुरवर्ती इलाकों से काफी संख्या में लोग उपायुक्त से मिलने आते हैं. जिसे देखते हुए डीसी ने सर्वोदय योजना के तहत ई जन शिकायत पोर्टल की शुरुआत की है. जिसके तहत डीसी प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले जन शिकायत निवारण के दिन आवेदनकर्ता (नागरिकों) के साथ टू वे इंटरेक्शन करेंगे. यह प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 12:30 बजे तक होगा.आवेदक अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचल अधिकारी से मिलेंगे. उनके माध्यम से सर्वोदय एप्लीकेशन से डीसी से डायरेक्ट संवाद करेंगे.
डीसी से ऐसे कर सकेंगे सीधा संवाद
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 22 जनवरी से उक्त गतिविधि की शुरुआत विशुनपुर प्रखंड से की जाएगी.जिसमें विशुनपुर प्रखंड के दूर दराज के नागरिक प्रखंड कार्यालय में जाकर अपना आवेदन बीडीओ / सीओ के समक्ष जमा करेंगे.एवं वहां से टू वे इंटरेशन के माध्यम से डीसी से डायरेक्ट संवाद करेंगे.सम्बंधित पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर प्राप्त आवेदन को ई-मेल के माध्यम से जिला जन शिकायत कोषांग को भेजेंगे.जिला जन शिकायत कोषांग द्वारा उसी दिन शिकायत सर्वोदय पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. ई-जन शिकायत की साप्ताहिक अधिसूचना संबंधित ब्लॉकों में भेजी जाएगी और इसे सर्वोदय पोर्टल पर प्रकाशित भी किया जाएगा.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 21:24 IST