आकाश कुमार/जमशेदपुर. आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन हो रहा है. यह पहली बार भारत से बाहर दुबई के कोका-कोला एरिना में हो रहा है. IPL-2024 ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों के नामों में से एक नाम जमशेदपुर के विराट सिंह का भी है. IPL-2024 ऑक्शन के लिए 26 वर्षीय विराट सिंह अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. लोह नगरी जमशेदपुर के कदमा स्थित विराट के घर पर खुशी का माहौल है. परिवार के सदस्यों को उम्मीद है कि इस बार विराट किसी ना किसी टीम में जरूर शामिल होगा.
फिलहाल झारखंड टीम के कप्तान विराट सिंह एक बल्लेबाज हैं. ये बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. पिछले साल विराट का आईपीएल के लिए चयन नहीं हुआ था. लेकिन उसके पहले साल 2021 में वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए थे. वे कुल तीन मैच खेले थे.विराट सिंह के कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के ईशान किशन खेल चुके है.
IPL में दो मैच खेल चुका है विराट
विराट के भाई विवेक सिंह और विशाल सिंह ने कहा कि विराट शुरू से ही खेलकूद में काफी रुचि रखते हैं. इसके अलावा वह पढ़ाई में भी काफी अच्छे रहे हैं. साल 2020-21 में वे सनराइजर्स हैदराबाद से एक करोड़ 90 लाख में चुने गए थे और दो मैचों में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस साल भी उन्हें उम्मीद है कि विराट एक अच्छे रकम में अच्छी टीम के साथ खेलेंगे और सभी दर्शकों का अच्छी तरह से मनोरंजन करेंगे.
IPL-2024 में कुल 333 प्लेयर्स की बोली
IPL 2024 प्लेयर ऑक्शन में कुल 333 क्रिकेटर हैं. 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. IPL2024 के लिए कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 215 हैं और 2 एसोसिएट देशों से हैं. अब अधिकतम 77 स्लॉट उपलब्ध हैं और 30 तक विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट हैं.
.
Tags: Cricken news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 15:50 IST