04
बताते चलें कि नवरत्नगढ़ में आज भी नागवंशी काल का राजमहल, रानी का महल, राजदरबार, शिव मंदिर, जगगन्नाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, कपीलनाथ मंदिर , तालाब, रानी लुकाई, निगरानी टावर इत्यादि और भी कई धरोहर हैं. नवरतनगढ़ का किला पांच मंजिला था, प्रत्येक मंजिल पर 9 कमरे बने हुए हैं. इस किले की एक मंजिल जमीन में दब गई है. इसलिए ऊपर में चार मंजिला ही दिखाई पड़ता है.