झारखंड के अधिकांश इलाकों में छए रहेंगे बादल, इस तारीख को जोरदार बारिश की आशंका

रांची. नवंबर का महीना आते ही झारखंड समेत देश के अलग-अलग इलाकों में धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है. झारखंड के अधिकांश इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है. हालांकि रांची में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. सुबह के समय कोहरा देखा जा सकता है. रांची में आज न्यूनतम 18 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं रामगढ़ में आज न्यूनतम 19.6 और अधिकतम 29.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

वहीं झारखंड में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 16 और 17 नवंबर को मौसम साफ रहेगा. लेकिन, 18 और 19 नवंबर को राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश होने की आशंका है. बारिश की वजह से ठंड बढ़ेगी. बारिश की संभावना के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग  के अनुसार, दिसंबर माहीने के अंतिम सप्ताह से जमशेदपुर में जोरदार ठंड की शुरुआत होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड 

आज अधिकतम इलाकों में बादल छाए रहेंगे. आज कहीं-कहीं हल्की बारिश का भी अनुमान है. हालांकि, प्रदेश की राजधानी राजधानी रांची में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह के समय धुंध और दिन में धूप का प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं बारिश के बाद ठंड तो बढ़ेगी लेकिन लोगों को कोहरे का सामना नहीं करना पड़ेगा.

किसानों के लिए मौसम विभाग का निर्देश 

कृषि मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार किसानों  को हिदायत दी गई है कि वो अपनी कटी हुई फसल  को सूखे स्थान पर जमा करे जिससे बारिश होने पर फसल बर्बाद ना हो. बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान होने की संभावना है तो वहीं रबी की फसलों को फायदा होगा.

Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *