झारखंड का स्वर्ग है यह जगह, सैलानियों का लगता है जमावड़ा, जानें खासियत

 शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पर्यटक स्थलों की कमी नहीं है.खासकर ठंड के मौसम में ऐसे कुछ पर्यटक स्थल है.जहां पर सैलानी खासतौर पर एक बार जरूर आते हैं.यहां का मनोरम दृश्य देखकर आपका मन गदगद जो जाएगा.दरअसल, हम बात करें है 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तरातु लेक की.अगर आप रांची से पतरातु की तरफ जाते है तो यहां का रास्ता इतना खूबसूरत है कि आप शिमला और नैनीताल भूल जाएंगे.

रांची से पतरातू जाने के क्रम में आपको रोड के दोनों साइड साल के बड़े-बड़े वृक्ष मिलेंगे.जो दिखने में काफी मनभावन लगते हैं.साथ ही इस सड़क को नागिन सड़क भी कहते हैं.क्योंकि यहां पर काफी घुमावदार सड़क है.जो आपको रोमांचित भी करेगा.रास्ते में खूबसूरत पहाड़ है.पूरा का पूरा पतरातू लेक पहाड़ के बीच में बसा हुआ है.

कश्मीर के डल झील की आ जायेगी याद
पतरातू लेक पहुंचते ही आपको कश्मीर के डल झील की याद आना पक्का है. इसकी खूबसूरती बिल्कुल कश्मीर के डल झील जैसी ही है. यहां पर पहुंचने के बाद आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं. नौका में पूरी झील की सैर करने हुए खूबसूरत विदेशी पक्षी को पानी के साथ मस्ती करते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं है. नौका विहार के अलावा आप यहां पर खूबसूरत हार्ट शेप वाली पतरातु वैली का भी दीदार कर सकते हैं. यह रांची वासियों का सबसे लोकप्रिय सेल्फी प्वाइंट भी है. यहां से पार होने वाली गाड़ी भी रुक कर यहां की खूबसूरत नजारे को निहारना नहीं भूलती है. इंग्लैंड या अमेरिका से भी कोई रांची आता है तो यहां जरूर आता है.

पतरातु रिसोर्ट में ठहरने का उत्तम प्रबंध
वहीं,अगर आप झील का आनंद यहां ठहर कर लेना चाहते हैं. झील में ही पतरातु रिजॉर्ट बना हुआ है.जी हां, रिसोर्ट के खिड़की से या फिर बालकनी से आपको यह खूबसूरत झील नजर आएगा.कई लोग यहां रुक कर शाम और सुबह का नजारा रिजॉर्ट से देखना पसंद करते हैं. कई बार लोग शादी इस रिसोर्ट के ठीक बगल में करवाते हैं. जिससे उनके फोटोस काफी शानदार आते हैं.यहां घूमने आए सैलानी प्रदीप कहते हैं इस झील में नौका विहार का आनंद लेना, खूबसूरत पक्षियों को देखना, शाम होते ही सनसेट का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है. यहां एक बार आने के बाद जाने का मन बिल्कुल नहीं करता. यह सपनों की दुनिया है. यहां आकर सारा टेंशन गम इंसान भूल जाता है.शायद इसी को स्वर्ग कहते हैं.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *