झारखंड का सबसे सस्ता चूड़ी मार्केट, मात्र 30 रुपए में मिल जाएंगे आकर्षक डिजाइन

शिखा श्रेया/रांची. करवा चौथ आने में अब बस कुछ दिन का वक्त बचा है. ऐसे में अगर आप चूड़ियों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं. तो झारखंड की राजधानी रांची के सबसे सस्ते चूड़ी बाजार में आकर चूड़ियां ले सकते हैं. दरअसल, हम बात करें रांची के अटल वेंडर मार्केट की, जो कचहरी रोड में स्थित है. यहां पर आपको मात्र 30 रुपए में ही एक से बढ़कर एक चूड़ियों के कलेक्शन मिल जाएंगे.

अटल वेंडर मार्केट में चूड़ी शॉप के संचालक सुबोध ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर चूड़ियों की दो-चार दुकाने हैं और पूरे रांची में यहां से सस्ती चूड़ी और कहीं नहीं मिलेगी. यहां पर आपको मात्र 30 रुपए से ही एक से बढ़कर एक और खूबसूरत व टिकाऊ चूड़ियां मिल जाएंगी, जो आप साल भर आराम से पहन सकते हैं.

लाह से लेकर मेटल तक की चूड़ी उपलब्ध
यहां पर आपको हर तरह की चूड़ी मिल जाएगी. जिसमें लाह और मेटल की चूड़ी सबसे खास है. इसके अलावा आपको कांच की चूड़ी की भी एक से बढ़कर एक रेंज देखने को मिलेगी. करवा चौथ को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर कांच की चूड़ी में कई कलरफुल डिजाइन उतारे गए हैं. जैसे पीकॉक डिजाइन, फ्लावर डिजाइन, गुलाब डिजाइन, गुलमोहर डिजाइन या फिर महिलाएं चाहे तो अपने मनपसंद डिजाइन भी कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं. यह चूड़ी आपको मात्र 30 रुपए में चार पीस मिल जाएंगे.

सुबोध बताते हैं कि यहां पर लटकन चूड़ी से लेकर चमचम चूड़ी तक उपलब्ध है. लटकन में आपको खूबसूरत लटकन चूड़ी में बंधे मिलेंगे. चमचम में खूबसूरत चमकीले कांच का काम होता है और यह महिलाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है. यह लेटेस्ट ट्रेंड में भी है. इसकी भी कीमत मात्र 25 रुपए है.

सस्ता और टिकाऊ दोनों
सुबोध बताते हैं कई बार लोगों को लगता है कि यह इतना सस्ता है तो टिकाऊ नहीं होगा. बल्कि, बात ऐसी नहीं है.इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है. हम यह चूड़ियां दिल्ली और कोलकाता से सीधा मंगाते हैं. इसीलिए इसका दाम कम होता है. ये 30 रुपए वाली चूड़ी आप आराम से 1 साल पहन सकते हैं. अधिकतर महिलाएं घर में रफ टफ के लिए इन चूड़ियों की खूब खरीददारी करती हैं. अगर आप भी इस करवा चौथ पर सस्ते में खूबसूरत चूड़ियों की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो आजाइये अटल वेंडर मार्केट, जो कि रांची के कचहरी चौक में स्थित है.

Tags: Jharkhand news, Karwachauth, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *