झाड़ नहीं औषधिय है… आयुर्वेद में डॉ. की पहली पसंद है ये पौधा, डिप्रेशन

सौरभ वर्मा/रायबरेलीः हमारे आसपास ऐसे कई पौधे हैं, जिनका प्रयोग कई प्रकार की शारीरिक परेशानियों से निपटने के लिए किया जाता है. उन्हीं में से एक पौधा अकरकरा का है. अकरकरा औषधीय गुणों से भरपूर होता है जिसकी जड़ों और पत्तियों में एलक्लॉइड, क्यूमरीन, फ्लेवोनॉयड्स और टैनिन के साथ साथ स्टेरल्स भी अच्छी मात्रा पाया जाता है, जिनका काम शरीर दर्द, तनाव, जैसी परेशानियों से निदान दिलाना होता है. अकरकरा का पौधा ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र व जंगलों में पाया जाता है.

रायबरेली की आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ स्मिता श्रीवास्तव (बीएएमएस आयुर्वेद) के मुताबिक इस पौधे में कई एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. जो हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर होते हैं.वह बताती है कि अकरकरा का पौधा झाड़ीदार होता है. जिस पर छोटे-छोटे पीले रंग के फूल खिलते हैं. इसकी पत्तियां जड़ फूल सभी हमारे लिए बेहद फायदेमंद हैं.इसकी पत्तियों व जड़ों में फ्लेवोनॉयड्स ,एलक्लॉइड, क्यूमरीन और टैनिन के साथ ही स्टेरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो हमें शरीर दर्द, तनाव जैसी बीमारियों से राहत दिलाने में कारगर होता है. औषधि गुणों से भरपूर अकरकरा का पौधा शरीर दर्द तनाव, डायबिटीज पैरालिसिस, शरीर के घाव भरने में, प्रजनन क्षमता बढ़ाने में सूखी खांसी से ,पाचन संबंधी समस्या,हिचकी से राहत दिलाने में कारगर होता है.

ऐसे करें उपयोग
Local 18 से बात करते हुए रायबरेली आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि किसी को सूखी खांसी आ रही हो, तो अकरकारा की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से राहत मिलती है. डायबिटीज के मरीजों को इसकी जड़ का चूर्ण बनाकर सेवन करना चाहिए. जिससे डायबिटीज कंट्रोल रहता है. शरीर पर घाव हो जाने पर इसकी पत्तियों का लेप बनाकर लगाने से घाव जल्दी भरते हैं.आगे की जानकारी देते हुए बताती है कि इसका सेवन करने से याददाश्त बढ़ती है एवं हमारी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.यह महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म की समस्या में भी काफी कारगर होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Tags: Local18, Raebareli News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *