गुलशन कश्यप/जमुई. रेलवे ने एक बार फिर किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियोंको बड़ी खुशखबरी दी है. किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को पटना तक के लिए तो आसानी से ट्रेन उपलब्ध हो जाती थी, लेकिन इसके बाद उन्हें लंबी दूरी की ट्रेनों का ही सहारा लेना पड़ता था या पटना पहुंचकर उन्हें ट्रेन बदलना पड़ता था.
लेकिन अब रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है.एक ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया है. जिसके बाद अब लोग झाझा से डायरेक्ट आरा तक की यात्रा कर सकेंगे. दरअसल, रेलवे ने एक ट्रेन को राजेंद्रनगर से खोलने की बजाय आरा से खोलने का निर्णय लिया है.
इस ट्रेन के परिचालन में किया गया है विस्तार
रेलवे ने राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस के परिचालन में विस्तार किया है. अब यह ट्रेन दुर्ग से खुलकर राजेंद्र नगर की बजाय आरा तक जाएगी. आरा से ही खुलेगी. 13287 तथा 13288 नंबर की ट्रेन अब प्रतिदिन आरा से खुलेगी. हाजीपुर जोन के मुख्य संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है. यह ट्रेन दुर्ग से खुलकर जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल के रास्ते आरा तक जाएगी.
खुशखबरी! IIT-AIIMS के बाद अब बिहार को मिला IIM का तोहफा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
जानिए क्या होगी इस ट्रेन की टाइमिंग
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन आरा से 18:45 बजे खुलेगी और बिहटा, दानापुर एवं पटना जंक्शन होते हुए राजेंद्र नगर पहुंचेगी. जहां 8:30 बजे से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी. जबकि 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 7:00 बजे खुलकर 6:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी और यहां से 6:50 बजे खुलकर 8:30 बजे आरा पहुंचेगी. तो अगर आप भी आरा, बिहटा या दानापुर की यात्रा करना चाहते हैं तो इस ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 06:20 IST