शाश्वत सिंह/झांसीः दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद भारत में भी कोरोना को लेकर हर कोई सतर्क हो गया है. देश भर में कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. कई राज्यों में कोरोना के मामले मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश की झांसी में भी कोरोना का एक मामला सामने आ गया है. झांसी के जिला अस्पताल में चल रही कोरोना की जांच के दौरान वहां काम करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की जांच लगातार की जा रही थी. इसी दौरान जिला अस्पताल में काम करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कुछ दिनों पहले दक्षिण भारत की यात्रा करके लौटा था. वापस आने के बाद जब जांच की गई तो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. जिला अस्पताल में यह जानकारी जैसे ही मिली तो प्रोटोकॉल के अनुसार सभी इंतजाम शुरू कर दिए गए.
होम आइसोलेशन में रखा गया मरीज
झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. अब तक कुल 332 लोगों की जांच की गई थी. 26 दिसंबर को 85 लोगों की जांच की गई. इनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोई गंभीर लक्षण ना दिखने की वजह से मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कांटेक्ट ट्रेकिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही अन्य लोगों की जांच भी कर ली जाएगी.
.
Tags: Jhansi news, Local18, New Corona Cases, New coronavirus variant
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 22:04 IST