शाश्वत सिंह/झांसी : उत्तर प्रदेश में रोजगार और नियुक्तियों की झड़ी लग गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 1782 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. विभिन्न विभागों में यह नियुक्तियां की गई. इनमें से 71 युवा झांसी मंडल के भी हैं. झांसी के मंडलायुक्त सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में 61 युवाओं को सांसद अनुराग शर्मा, विधायक जवाहर राजपूत और एमएलसी रमा निरंजन के द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए.
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की गई. एक युवती ने कहा कि 1 साल पहले परीक्षा हुई थी और उसके बाद समय पर इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया. अब नियुक्ति पत्र मिल गया है तो बहुत खुशी हो रही है. बिजली विभाग में टेक्नीशियन के तौर पर चयनित काजल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हैं कि उनके नेतृत्व में नियुक्ति प्रक्रिया बिल्कुल आसानी से पूरी हो गई.
71 युवाओं को मिली नौकरी
झांसी के मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि झांसी मंडल में कुल 71 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इनमें से सिंचाई विभाग में चयनित हुए 10 युवाओं को लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिए गए. मंडल मुख्यालय पर 61 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. इनमें ऊर्जा विभाग के 40, दंत चिकित्सा विभाग के 3 और आयुष विभाग के 18 युवा शामिल हैं.
.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 17:10 IST