शाश्वत सिंह/झांसी. नौकरी की उम्मीद लिए सरकारी प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले युवाओं का सपना अब पूरा हो रहा है. युवाओं को नौकरियों के नियुक्ति पत्र मिलने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में देश भर के 51 हजार युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र वितरित किए. इनमें से 276 युवा झांसी के भी थे. झांसी के दीनदयाल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.
रेलवे के झांसी मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा और डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र दिए गए. नौकरी पाने वाली शाइस्ता खान ने बताया कि उन्हें रेलवे में गुड्स गार्ड की नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है की बिना किसी सिफारिश या अतिरिक्त शुल्क के उन्हें यह नौकरी मिली. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. केंद्रीय विद्यालय में नौकरी पाने वाली जया गुप्ता ने ने बताया कि चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी थी. किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ और इस नौकरी के लिए वह प्रधानमंत्री का आभार मानती हैं.
चुनाव से पहले 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. इनमें से 6 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. रेलवे, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में युवाओं को रोजगार दिए गए हैं. 2024 चुनाव के पहले बाकी नौकरियां भी दे दी जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 18:48 IST