रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना में एक चोरी घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया क्या वह अपने घरों में भी सुरक्षित हैं या नहीं. दरअसल रंका थाना के नजदीक रंका बाजार में 6 अपराधी नेहा स्वर्ण कला केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की नीयत से दुकान में पहुंचे लेकिन स्थानीय लोगों और चौकीदारों के विरोध और मारपीट की घटना के बाद चोर फरार हो गए.
चोरों ने जाते-जाते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग डरकर जीने को मजबूर हैं. संबंधित मामले में श्रावण सोनी ने बताया कि 6 अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की है, साथ ही साथ पिस्तौल से हवाई फायरिंग भी है. जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय चौकीदार को हुई उन्होने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. चोरी की घटना मे विफल होने के बाद जाते जाते-चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना लगभग रात्रि 11:30 में हुई. घटना के बारे में रंका थाना को सूचित किया गया. रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां से एक पिस्तौल की गोली का खोखा बरामद किया तथा मामले के जांच में जुट चुके हैं.
.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 15:13 IST