ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का IPO अगले हफ्ते ओपन होगा: 9 से 11 जनवरी तक कर सकेंगे अप्लाय, यह इस साल का पहला इश्यू

  • Hindi News
  • Business
  • Jyoti CNC Automation IPO 2023 Details; Price Band, Allotment Listing Dates

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते ओपन होगा। यह इस साल का पहला मेनबोर्ड IPO है, जो इस इश्यू के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 9 जनवरी से 11 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 16 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹315-₹331 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,635 इन्वेस्ट करने होंगे।

₹1,000 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी
इस इश्यू के लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेस IPO है, जिसके लिए कंपनी 30,211,480 शेयर जारी करेगी। कंपनी के प्रमोटर या अन्य निवेशक अपने शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नहीं बेच रहे हैं।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 20.24% रिटर्न
लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 20.24% यानी ₹67 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड 331 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹398 पर हो सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *