हाइलाइट्स
ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को सार्वजानिक करने पर वाराणसी की जिला अदालत में गुरुवार को फैसला
मुस्लिम पक्ष की तरफ से ASI रिपोर्ट सार्वजानिक करने का विरोध किया गया है
वाराणसी. भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा सील बंद लिफाफे में दाखिल की गई ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट को सार्वजानिक करने पर वाराणसी की जिला अदालत में गुरुवार को फैसला हो सकता है. दरअसल, हिन्दू पक्ष की तरफ से उन्हें ASI सर्वे की रिपोर्ट मुहैया करवाने की अपील की गई है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष की तरफ से रिपोर्ट सार्वजानिक करने का विरोध किया गया है. मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि अगर हिंदू पक्ष को रिपोर्ट दी भी जाती है तो वह मीडिया में लीक न हो.
गौरतलब है कि 24 जुलाई को कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर का ASI द्वारा साइंटिफिक सर्वे किया गया था. 153 दिन बाद 18 दिसंबर को ASI ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की थी. इसके अलावा सर्वे के दौरान मिले साक्ष्य को जिलाधिकारी को सुपुर्द किया गया है, जिसे भी कोर्ट में दाखिल किया गया है. इसके साथ ही महिला वादियों की तरफ से कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि ASI सर्वे की रिपोर्ट या साक्ष्य को उनके वकीलों को ईमेल के जरिए मुहैया करवाई जाए.
.
Tags: Gyanvapi Masjid Controversy, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 08:31 IST