ज्ञानवापी पहुंचे सीएम योगी, तलगृह में किए भगवान की झांकी के दर्शन

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में ज्ञानवापी पहुंचकर तलगृह में रखी मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए. यहां उन्होंने देवी-देवताओं से देश-प्रदेश के लिए मंगलकामना की. फिर यहां विराजमान नंदी को भी प्रणाम किया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में दो दिवसीय दौरा है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे.

देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां जनमत साधने की तैयारी में हैं. ऐसे में नेताओं के अलग-अलग शहरों में दौरे लगने वाले हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी 21 से लेकर 24 फरवरी के बीच वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे. पूर्वांचल के विकास को नई गति देने के लिए प्रधानमंत्री ने दो साल पहले अमूल प्लांट की आधारशिला रखी थी. अब आगामी 23 फरवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री यहीं से 6200 करोड़ की विकास परियोजनाओं को सौगात देंगे.

तो अब प्रियंका गांधी लड़ेंगी रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव? जानें क्यों कांग्रेस के लिए है अहम

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी
पीएम मोदी वाराणसी के करखियागांव में बड़ी जनसभा करके चुनावी शंखनाद करेंगे. जनसभी में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर पूरा स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया. फिर ज्ञानवापी तलगृह में मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे.

ज्ञानवापी पहुंचे सीएम योगी, तलगृह में किए भगवान की झांकी के दर्शन

तलगृह में किए दर्शन
गौरतलब है कि बीते दिनों कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर के दक्षिणी छोर के नीचे भूतल में व्यास जी तहखाना यानी कि तलगृह को दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया है. उसके बाद से आम श्रृद्धालुओं के लिए भी झांकी के दर्शन शुरू हो गए हैं. ऐसे में मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तलगृह में दर्शन किए.

Tags: Banaras, CM Yogi Aditya Nath, UP news, Varanasi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *