बहादुरगढ़ . हरियाणा में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी नंदू गैंग ने ली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया है. दरअसल, रविवार शाम को नफे सिंह राठी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में आए पांच बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. गाड़ी के शीशे और लोहे की बॉडी को पार करते हुए नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी थी. घटना में नफे सिंह और उनके एक समर्थक की मौत हुई थी.
अब सोशल मीडिया में आई कपिल सांगवान के नाम से आई इस वायरल पोस्ट का न्यूज 18 इंडिया पुष्टि नहीं करता है. हरियाणा पुलिस की एसटीएफ इस पोस्ट की जांच कर रही है. कपिल सांगवान ने पोस्ट जारी कर लिखा कि जो इस संडे को नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है वो मैंने करवाया है इसकी वजह नफे सिंह और मनजीत महल की दोस्ती है. मनजीत महल के भाई संजय के साथ प्रॉपर्टी कब्जा करने का काम करता था जो भी मेरे दुश्मन के साथ हाथ मिलाएगा उसका अंजाम यही होगा; मेरे जीजा और मेरे दोस्तों की हत्या में इसने महल को सपोर्ट किया था.
मामले की जांच सीबीआई के हवाले, कई लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
सूत्रों की माने तो नफेसिंह के शरीर पर 11 गोलियों के निशान मिले थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन कर छापेमारी की. इसके साथ ही नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी और उनके बेटे जितेंद्र पार्टी को पुलिस सुरक्षा देने की बात भी कही गई है. डीसी शक्ति सिंह का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय ले लिया है, जिस किसी पर भी पुलिस को शक है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा और फिलहाल ऐसे लोगों से पुलिस की पूछताछ भी जारी है.

पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर मामला दर्ज किया
पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव और राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.
.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Gangsters and criminals, Haryana crime news, Haryana police, Haryana politics
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 20:23 IST